Type Here to Get Search Results !

ऋण वसूली में भी प्रदेश में अव्वल

आत्म निर्भर भारत/मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डोकरबन्धी, खैरलॉजी (कटगी), मांझापुर, नेवरगांव वा., चिल्लोद, वारासिवनी के नेबकांस द्वारा डीपीआर अनुसार डीएलएमसी की बैठक में अनुमोदन कराकर सबन्धित समितियो के स्वीकृति पत्र नाबार्ड को प्रेषण हेतु शीर्ष बैंक भोपाल भेजे जाने औऱ योजना अंतर्गत जेएसके बैंक से सम्बद्ध 126 पैक्स समितियो में से 126 पैक्स समितियो के एमपी ऑनलाइन पोर्टल में शत प्रतिशत पंजीयन किये जाने को लेकर 01 अप्रैल 2022 को कलेक्ट्रेट कार्यलय में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के दौरान संजय गुप्ता (आईएएस) आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं भोपाल द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा व्यक्त की गई।

राजीव सोनी प्रभारी सीईओ जेएसके बैंक बालाघाट ने बताया कि 


कलेक्टर व बैंक प्रशासक डॉ. गिरीशकुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 


शीर्ष बैंक भोपाल व जेआरसीएस व अपैक्स बैंक जबलपुर से प्राप्त 


दिशा निर्देशों के परिपालन में बैंक मुख्यालय के अधिकारियों, शाखा 


प्रबन्धको, पर्यवेक्षक, संस्था प्रबन्धको व पैक्स समितियो के अमले 


द्वारा अथक प्रयासों व सकारात्मक रूप से किये गए कार्यो का ही 


प्रतिफल है कि प्रदेश स्तर पर जेएसके बैंक बालाघाट द्वारा आत्म 


निर्भर भारत/मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के चलते 


वी.सी. के दौरान संजय गुप्ता (आईएएस) आयुक्त सहकारिता एवं 


पंजीयक सहकारी संस्थाएं भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रशंसा की 


गई है इसके अलावा कृषि अधोसंरचना कोष पोर्टल, नवीन सहकारी 


समितियों को अंश पूंजी सहायता योजना, कृषि ऋणों की वसूली, भू 


अभिलेख पोर्टल, पशुपालन, मत्स्य पालन, रबी सीजन 2022-23 


में गेहूं, चना, सरसों, मसूर के समर्थन मूल्य पर उपार्जन आदि 


विषयों पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। वीसी में सहकारिता 


विभाग भोपाल से अधिकारीगण, पी.एस. तिवारी प्रबन्ध संचालक 


अपैक्स बैंक भोपाल, पी.के. सिद्धार्थ जेआर सहकारिता विभाग 


जबलपुर और कलेक्ट्रेट बालाघाट से वीसी में राजीव सोनी प्रभारी 


सीईओ जेएसके बैंक बालाघाट, श्रीमती हंसा टेभरे प्रभारी उपायुक्त, 


एस.एल.पन्द्रे सहकारिता विभाग बालाघाट, राजेश नगपुरे फील्ड 


अधिकारी, राकेश असाटी विपणन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


कलेक्टर व बैंक प्रशासक डॉ. गिरीशकुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 


राजीव सोनी प्रभारी सीईओ ने बताया कि वी.सी. के दौरान संजय 


गुप्ता (आईएएस) आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं 


भोपाल द्वारा कृषि ऋणों की वसूली की समीक्षा में जिला सहकारी 


केंद्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट द्वारा प्रदेश में सबसे ज्यादा ऋण 


वसूली किये जाने को लेकर जेएसके बैंक बालाघाट के अधिकारियों, 


कर्मचारियों, शाखा प्रबन्धको, संस्था प्रबन्धक और पैक्स के 


कर्मचारियों द्वारा किये गये अथक प्रयासो की प्रशंसा की गई।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.