Type Here to Get Search Results !

लालबर्रा कालेज में ‘‘परीक्षा पर चर्चा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन





आज दिनॉक 01 अप्रैल 2022 को शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रातः 10.45 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छात्र/छात्राओं, शिक्षकों एवं पालकों से ‘‘परीक्षा पर चर्चा‘‘ विषय पर संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रसारित किया गया एवं प्रसारण के पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार खंडायत एवं समस्त सहायक प्राध्यापकों द्वारा विभिन्न कक्षाओं की महाविद्यालयीन परीक्षाओं हेतु विषय संबंधी अन्य मार्गदर्शन एवं जानकारीयॉ प्रदान की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री सुमन बरवा, डॉ. संगीता अंबादे, डॉ. प्रदीप भिमटे, डॉ. निर्मल कीर्ति गेडाम, डॉ. पल्लवी जाटव, श्रीमती संध्या परते, डॉ. आशिष बागड़े, डॉ. क्रान्ति जैन, डॉ. विवेक खरगाल, श्रीमती अनिभा शरणागत, श्रीमती माधुरी पुसे श्री मिताराम लिल्हारे, श्रीमती आशा कारे, श्रीमती शिलावंती मसकरे, श्री यादो राव राजुरकर, श्री पीतम मुरते, श्री लकेश गेडाम, श्री रामदयाल मथारे, श्री व्यंकट नगपुरे, श्रीमती वंदना कुर्वे सहित समस्त विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.