Type Here to Get Search Results !

दुग्ध संघ ने की दूध खरीदने की दरों में भारी वृद्धि


दुग्ध संघ ने की दूध खरीदने की दरों में भारी वृद्धि

किसानों को प्रतिलीटर 7 से 8 रूपये का फायदा

अब 680 रूपये प्रति किलोग्राम फैट के रेट पर दुग्ध उत्पादक किसानों से खरीदेगा दूध

     जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ ने दूध क्रय करने की दरों मे भारी वृद्धि की है। दुग्ध संघ अब दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादक किसानों से 680 रूपये प्रति किलोग्राम फैट की दर पर दूध खरीदेगा। दूध खरीदने की बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू होगी। इससे दुग्ध उत्पादन किसानों को प्रतिलीटर 7 से 8 रूपये का फायदा होगा।

     जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ की मुख्य कार्यपालन अधिकारी निधि सिंह के मुताबिक संघ द्वारा दूध क्रय करने की दरों में वृद्धि का यह फैसला दुग्ध सहकारी संघ के प्रशासक एवं संभागायुक्त श्री बी. चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार लिया गया है। उन्होंने बताया कि दुग्ध संघ अभी तक दुग्ध उत्पादक समितियों के सदस्यों से 540 रूपये प्रति किलोग्राम फैट की दर पर दूध क्रय करता था। एक अप्रैल 2022 से इसमें 140 रूपये की वृद्धि कर दी गई है। दुग्ध संघ अब 68रूपये प्रति किलोग्राम की दर से दूध उत्पादक किसानों से दूध खरीदेगा।

     दुग्ध संघ की मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार दूध क्रय करने की दरों में की गई इस बढ़ोत्तरी से जबलपुररीवा और शहडोल संभाग के जबलपुरसिवनीछिंदवाड़ाबालाघाटमंडलानरसिंहपुरकटनीडिंडौरीरीवासीधीसतनासिंगरौलीशहडोलअनूपपुर और उमरिया जिले की दुग्ध संघ से संबंद्ध 750 दुग्ध सहकारी समितियों के करीब 24 हजार दुग्ध उत्पादन किसानों को लाभ पहुंचेंगा। दूध क्रय करने की दर में वृद्धि से अब दुग्ध उत्पादन किसानों को 7 से 8 रूपये प्रतिलीटर की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। साथ हीइस मूल्य वृद्धि से राज्य शासन के किसानों की आय दुगुनी करने के अभियान में भी सहयोग मिलेगा।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.