प्रत्रकार जगत में शुचिता और उच्च सैद्धांतिक मूल्यों का अनुपालन करते हुए " जन गण मन से जन जन तक" को सामने लाने का एक नन्हा सा प्रयास, जो विगत वर्षों से प्रणाम भारत न्यूज़ परिवार की पूरी टीम द्वारा किये गए अथक परिश्रम से आज भारतवर्ष की धरा पर एक वटवृक्ष के रूप में स्थापित हो चुका है | आप सुधि पाठकगणों, साथियों, सहयोगियों के स्नेह और विश्वास के साथ निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है |