अदनान खान सांची रायसेन।
कहा जाता है कि इंसान जब मन में किसी काम का ठान लें तब वह काम रुकता नही है। ऐसा ही एक मामला सांची क्षेत्र में आया है जहां एक गरीब महिला अपनी बच्ची की पढ़ाई को लेकर चिंतित थी। वह अपनी बच्ची को आगे अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की लालसा रखे हुए थी। लेकिन मंहगी पढ़ाई के चलते वह अपनी बच्ची को आगे नही पड़ा पा रही थी। जब यह मामला सांची नगर के जाने माने समाजसेवी पप्पू रेवाराम को पता चला तो उन्होंने तत्काल इस बच्ची की पढ़ाई का पूरा जिम्मा अपने ऊपर ले लिया। जानकारी के अनुसार सांची नगर के वार्ड नं 13 में रहने वाली एक गरीब महिला मधु वर्मा जिनका पति बाहर रहकर मजदूरी करता है। परन्तु इस मंहगाई में वह अपने परिवार का पालन नहीं कर पा रहा है। वहीं पत्नी मधु अपनी एक 6 वर्ष की बच्ची के साथ यहां रहकर कपड़े सिलाई कर अपनी गुजर-बसर करने के साथ ही अपनी बच्ची को अच्छे स्कूल में शिक्षा दिलाना चाहती है। परन्तु इस मंहगी शिक्षा में गरीबी आड़े आ रही थी। लेकिन जैसे ही इस गरीब बच्ची की पढ़ाई का मामला नगर के समाजसेवी पप्पू रेवाराम जो हमेशा ही गरीबों की सेवा करने की लड़ाई लड़ते हुए सेवा करने में आगे रहते हैं तक यह जानकारी पहुंची तो वह तत्काल उसके ज्ञान गंगा हाईस्कूल पहुंच गए। और वहां स्कूल की प्राचार्या प्रियंका सिंह राणा से जानकारी ली वा बच्ची की मां मधु वर्मा से भी जानकारी ली। प्राचार्या श्रीमती राणा ने बताया कि हमनें हमारे स्कूल में इस बच्ची की फीस माफ करते हुए जितना हो सकता है मदद करने का प्रयास करते रहे हैं। पप्पी रेवाराम ने उक्त बच्ची को तत्काल कक्षा की पुस्तक व कापियां एवं बच्ची को स्कूल की ड्रेस के लिए नगद 2 हजार की नगद राशि प्राचार्या श्रीमती राणा को सौंपी।साथ ही उन्होंने कहा कि इस बच्ची की शिक्षा के लिए समय समय पर शिक्षा का व्यय वहन करते रहेंगे। उन्होंने प्राचार्या से भी कहा इस बच्ची की शिक्षा पर जो भी खर्च आएगा आप हमें सूचित करते रहें। जिससे इस बच्ची की शिक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो सके ।
