अदनान खान सलामतपुर रायसेन।
7 नवम्बर को रात्रि लगभग 12.30 बजे पीड़िता बर्तन साफ कर अपने घर के बाहर गंदा पानी फैंकने गयी थी। तभी आरोपी सत्यम उर्फ देव शर्मा निवासी रातातलाई थाना सलामतपुर वहां पर आया और पीड़िता को जबरदस्ती उसके घर के पास की धर्मशाला के कमरे में ले जाकर दुष्कृत्य किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना रायसेन में धारा 363, 366 क, 376(3), 342, 506 आईपीसी एवं 3/4 पास्को एक्ट एवं 3(2)व्ही एससीएसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी रायसेन अदिति भावसार एवं उपनिरीक्षक संगीता काजले महिला थाना रायसेन के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 8 नवम्बर को सलामतपुर चौराहे से आरोपी सत्यम उर्फ देव शर्मा आत्मज वृंदावन शर्मा उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 18 रातातलाई, थाना सलामतपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक संगीता काजले, सउनि जमील खान, आरक्षक पुष्पेन्द्र, आरक्षक शशांक दीक्षित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
