Type Here to Get Search Results !

दीवानगंज में नवजात की मौत का मामला:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नर्स और डॉक्टरों को किया स्थानांतरित, लापरवाही का लगा आरोप



अदनान खान सलामतपुर रायसेन।
रायसेन के दीवानगंज में 7 नंबवर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स और डॉक्टर के डयूटी पर अनुपस्थित रहने के कारण नवजात को समय से उपचार नहीं मिल पाया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी। वहीं बीएमओ ने मामले की जांच कर प्रतिवेदन सीएमएचओ को भेजा था। प्रतिवेदन की जांच के बाद नर्स कमला अहिरवार, डॉ. एके माथुर, डॉ. पवन सिंह सेंगर को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हटा दिया है।नर्स कमला अहिरवार को बेगमगंज सिविल अस्पताल स्थानांतरण किया है। तो वहीं दोनों डॉ. एके माथुर और डॉ. पवन सिंह सेंगर को जिला अस्पताल में पदस्थ किया है।उनके स्थान पर जिला अस्पताल के डॉ. रिश्रा रोकड़े और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मुडियाखेड़ा के संजीव लोधी को दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ किया है। इसके अलावा नर्स मुड़ियाखेड़ा में पदस्थ नर्स विनीता लोधी को दीवानगंज पदस्थ किया है।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांची की नर्स रंजना नाथ को मुड़ियाखेड़ा में पदस्थ्य किया है। सीएमएचओ दिनेश खत्री ने अपने आदेश में बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और नर्स की लगातार अनुपस्थिति होने और शिकायत आने के कारण मरीजों को यहां वहां भटकना पड़ रहा था, जिसके चलते मरीज परेशान होते थे और विभाग की छवि धूमिल हो रही थी। इसी लापरवाही के चलते डॉक्टर और नर्स को स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है।




    

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.