Type Here to Get Search Results !

परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय का पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने किया लोकार्पण

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एव विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत बालाघाट की प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आज 01 अप्रैल 2022 को परियोजना संचालक आत्मा के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री राजेश खोब्रागढ़े, कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ आर एल राउत, सहायक संचालक उद्यान श्री सी बी देशमुख, आत्मा परियोजना की सहायक संचालक सुश्री अर्चना डोंगरे, श्री सोने एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।विधायक श्री बिसेन ने इस अवसर पर कहा कि आत्मा परियोजना कार्यालय का अलग से भवन बन जाने से जिले के किसानों को नई सुविधायें मिलेगी। आत्मा परियोजना के नये भवन में किसानों के प्रशिक्षण आदि के कार्यक्रम सुगमता से एवं बिना किसी व्यवधान के आयोजित किये जा सकेगें। इन नये भवन का लाभ जिले के किसानों को मिलेगा। श्री बिसेन ने कहा कि मध्‍यप्रदेश और हमारा पूरा देश अनाज के क्षेत्र में दूसरे देशो को अनाज निर्यात करने वाला देश बन गया है । हमारे पास में अनाज रखने के लिये भंडारण की कमी हो रही है। हम जानते है कि कृषि प्रधान देश में हम कितने ही उद्योग धंधे लगा ले या कितने ही सेवा सर्विस के क्षेत्र में चले जांये, लेकिन इस कृषि प्रधान देश की सबसे बडी इंडस्‍ट्रीज कृषि है। कृषि ऐसा उद्योग है, जिसमें हम सभी लोग समाहित होते है। इससे किसानों को प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष रूप से 365 दिन काम मिलता है ।  



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.