Type Here to Get Search Results !

ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की कलेक्टर ने की वर्चुअली बैठक

(1 अप्रैल)- जल अभिषेक अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए संबंधित विभाग तत्परता से कार्य करें। जल संरचनाओं के निर्माण के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया जाएजहां बारिश के दिनों में अधिक से अधिक पानी का ठहराव हो सके ताकि जल स्तर भी बढ़े। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की वर्चुअली समीक्षा बैठक में दिए।

            कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जल संरचनाओं से कृषकों को भी सिंचाई आदि की सुविधा मिल सकेइसका भी ध्यान अधिकारी रखें। उन्होंने जिले में 125 स्थानों पर तालाब निर्माण के लिए स्थल चयन करनेतालाब निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। एसडीएम व जनपद पंचायत सीईओ के साथ तालाब निर्माण के लिए स्थल चयन करने और उसमें स्थानीय जनों व जनप्रतिनिधियों की राय का भी शामिल करने के निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने वर्चुअल बैठक में दिए।

            कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि नवीन निर्माण से पहले एसडीएम व सीईओ जनपद क्षेत्र के पुराने तालाबों की स्थिति का भी जायजा लें और जिन तालाबों की भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैंउनको अतिक्रमण मुक्त कराते हुए दुरूस्त कराएं ताकि उनका भी उपयोग जल संरक्षण की दिशा में किया जा सके। तालाब निर्माण के लिए स्थल चयन सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई 5 अप्रैल तक पूरी करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को दिए। सरकार की मंशानुसार अमृत सरोवर निर्माण के लिए कलेक्टर श्री मिश्रा ने ऐसे स्थानों का चयन करने के निर्देश दिएजिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है। जलाभिषेक अभियान के दौरान अधिकारी कर्मचारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय ने छोड़ने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में दिए।

            प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आवास योजना के हितग्राहियों को निर्माण कार्य के लिए सस्ते दर में रेत की उपलब्धता हो सकेइसके लिए आवश्यक प्रयास करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने विभाग की अन्य योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। वर्चुअल बैठक में सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे ने कहा कि विकास कार्यों की कार्ययोजना इस तरह से तैयार करें कि बारिश से पूर्व कार्य पूरे हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय निर्माण व अन्य कार्य प्राथमिकता से पूरा कराने के निर्देश भी बैठक में दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.