कटनी-मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा चतुर्थ श्रेणी भृत्य के रिक्त सीधी भर्ती पदों में से 50 प्रतिशत पदों पर प्रोसेस सर्वरों को प्राथमिकता देते हुए भृत्य के पद पर नियुक्त करने के निर्देश प्रदान किए थे। जिसके परिपालन में जिले के 8 प्रोसेस सर्वरों को जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर नियमित भृत्य के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। सोमवार को समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने नियुक्त किए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। साथ ही अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी पूर्वक करने के निर्देश प्रदान किए।
चतुर्थ श्रेणी भृत्य पद पर रामनिवास कुशवाहा को तहसीलदार कार्यालय तहसील कटनी ग्रामीण, अनिल कुमार रजक को तहसीलदार कार्यालय बरही, पुरूषोत्तम प्यासी को तहसीलदार कार्यालय बहोरीबंद, अजय गुप्ता को तहसीलदार कार्यालय बड़वारा, शारदा श्रीवास को तहसीलदार कार्यालय रीठी, मनीष कुमार मिश्रा को तहसीलदार कार्यालय विजयराघवगढ़, भगवत बागरी को तहसीलदार कार्यालय ढीमरखेड़ा और संगीता सौंधिया को तहसीलदार कार्यालय कटनी शहर में पदस्थ किया गया है। नियुक्ति पत्र प्रदान करने के दौरान जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

.jpg)