Type Here to Get Search Results !

चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिये मां स्वसहायता समूह के खरीदी स्थल में किया गया परिवर्तन

        अब बालाजी वेयर हाउस छितरवारा (तेवरी) में होगा खरीदी कार्य

कटनी (1 अप्रैल)- अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने स्लीमनाबाद तहसील के बालाजी वेयर हाउस छितरवारा (तेवरी) में चनामसूर एवं सरसों के भण्डारण हेतु स्थान उपलब्ध होने एवं किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये मां स्वसहायता समूह का स्थान परिवर्तित कर बालाजी वेयर हाउस छितरवारा (तेवरी) कर आदेश जारी किया है।

            पूर्व में समर्थन मूल्य पर चनामसूर एवं सरसों के निर्धारित उपार्जन केन्द्र मां स्वसहायता समूह का स्थल हिन्द एनर्जी वेयर हाउस बायपास रोड कटनी निर्धारित किया गया था।

 



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.