बिलासपुर । धन गुरु नानक दरबार डेरा संत थाहीरिया सिंह दरबार जराभाटा भक्त कवर राम नगर स्थित दरबार में श्री धन धन गुरु नानक देव जी के552 वे प्रकाश उत्सव के अवसर पर 40 दिन पूर्व 13 अक्टूबर को इच्छा पूरक़ जपुजी पाठ साहब का आरंभ भाई साहब जसकीरत सिंह जी के सानिध्य में हुआ इस 40 दिनों में सुबह शाम भक्तजनों के द्वारा पाठ किया गया आखिर के 7 दिनों में 13 नवंबर से 19 नवंबर तक दरबार साहब से भव्य सुंदर दिव्य प्रभातफेरी का आयोजन किया गया जो बिलासपुर शहर के अलग-अलग वार्ड में अलग-अलग मोहल्लों में अलग-अलग क्षेत्रों से अमृत वेले निकलकर वापस दरबार साहब में पहुंची जिसका प्रतिदिन जगह-जगह हर समाज हर धर्म के लोगों ने दिल से भक्ति पूर्ण से स्वागत किया इस अवसर पर 18 एवं 19 नवंबर को दरबार साहब में महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें भाई साहब रविंद्र सिंह जी भाई साहब जितेंद्र सिंह जी भाई साहब गुरमुख सिंह जी के द्वारा शबद
कीर्तन की अमृत वर्षा हुई व गुरुवाणी गाकर साध संगत को निहाल किया 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर दरबार साहब में दिनभर अटूट लंगर बरताया गया।