अलीगढ़ । थाना जवां क्षेत्रार्न्तगत नहर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक रोड रोलर अनियंत्रित होकर लोगों की भीड़ में घुस गया जिसमें एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। प्र्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोड रोलर विकासपुरी से ताला नगरी जा रहा था। कि जवां नहर पर आते ही ब्रेक फेल हो गए जिसवचके कारण एक बड़ा हादसा टल गया। समय रहते तीव्र गति से जा रहे रोड रोलर को कंट्रोल कर लिया गया है।
अनियंत्रित रोड रोलर भीड़ में घुसा बड़ा हादसा होने से टला
November 20, 2021
0
Tags
