दिल्ली | में रहने वाले सैकड़ों शराब के शौकीन लोगों को आने वाले एक महीने के दौरान थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसकी मुख्य वजह यह है कि दिल्ली में अगले 35 दिनों में पांच दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसमें 19 अक्टूबर से लेकर 24 नवंबर तक पांच दिन ऐसे आ रहे हैं, जिस दिन पर शराब की बिक्री बंद रहेगी।
19 अक्टूबर को पैगम्बर मोहम्मद साहेब का जन्मदिन है 20 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती है। चार नवंबर को दीपावली है। 19 नवंबर को गुरुनानक देव जी का जन्मदिन है, वहीं 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का शहादत दिवस है। इन सभी अवसरों पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
